काश! सैफ मेरा पति होता : सोनल चौहान

काश! सैफ मेरा पति होता : सोनल चौहान

काश! सैफ मेरा पति होता : सोनल चौहानमुंबई : अभिनेत्री सोनल चौहान ने एक फैशन शो के दौरान कहा कि फिल्मी दुनिया में उन्हें सिर्फ सैफ ही एक बेहतर इंसान लगते हैं, जिनसे वह शादी कर सकती थीं। शुक्रवार को आयोजित नीता लुल्ला के फैशन शो `शहनाई` में सोनल ने कहा, "मैं हमेशा से कहती आई हूं कि फिल्म उद्योग में सबसे बेहतर इंसान सैफ अली खान हैं, जिनसे मैं शादी कर सकती हूं, लेकिन उन पर अब किसी और का हक है।"

ज्ञात हो कि पिछले साल अक्टूबर में ही सैफ और करीना कपूर ने शादी की है। 27 वर्षीय सोनल महसूस करती है कि अभी उनकी शादी करने की उम्र नहीं है। अभी सिर्फ सही व्यक्ति की तलाश करनी है। सोनल को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म `3जी` में देखा गया है। इन्होंने साजिद खान की अगली फिल्म में काम करने का मन बना लिया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 11:41

comments powered by Disqus