Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 15:07

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
लॉस एंजिल्स/वेनिस : रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां अपने ब्वायफ्रेंड सिंगर केनये वेस्टा के साथ वेनिस की गलियों में रोमांटिक अंदाज में घूमते नजर आईं। एक रिपोर्ट के अनुसार, किम अपना 32वें जन्मेदिन का उत्स व मनाने यहां आई हैं।
गौर हो कि कारदाशियां रविवार को उम्र के 32वें पड़ाव पर पहुंच गई। वेनिस की गलियों में घूमते हुए ये दोनों कई जगहों पर पिक्च र खींचते और रोमांस फरमाते दिखे।
उधर, किम करदाशियां हमेशा ही दूसरों को प्रभावित करने के लिए तैयार होती हैं और उनका यह भी कहना है कि जब वे अपने प्रेमी कान्ये वेस्ट के साथ होती हैं तब अपनी पोशाक और अपने लुक को लेकर विशेष ध्यान रखती हैं।
31 वर्षीय करदाशियां ने अपने ब्लॉग पर अपने कुछ पसंदीदा लुक्स की रेटिंग खुद करते हुए कहा है कि उन्हें इस तरह पोशाक बेहद पसंद है। इस वर्ष के शुरू में करदाशियां को वेस्ट (35) ने उनका पूरा वार्डरोब को बदलने के लिए प्रोत्साहित किया था।
करदाशियां ने कहा कि जब भी शहर में मेरा ब्वॉयफ्रेंड होता है तब मैं हमेशा इतनी अच्छी क्यों लगती हूं? इसकी वजह यह है कि मेरे ब्वॉयफ्रेंड की पसंद बहुत अच्छी है और यह बात मुझे उन्हें बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने हाल ही में इटली में वेस्ट के साथ अपना जन्मदिन मनाया था।
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 09:51