Last Updated: Monday, June 17, 2013, 16:00

लंदन : अमेरिकी टीवी स्टार किम करदाशियां की नवजात बेटी अपनी मां की तरह दिखती है। नवजात बच्ची का नाम भी मां से मिलता-जुलता रखा जा सकता है।
बीते शनिवार को किम ने बेटी को जन्म दिया था। तय अवधि से पांच सप्ताह पहले ही किम मां बनी।
‘सन ऑनलाइन’ के अनुसार किम की बेटी के नाम का ऐलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि बच्ची के नाम की शुरुआत ‘के’ से हो सकती है।
एक सूत्र ने कहा, ‘बच्ची का गहरे रंग का बाल है और अपनी मां की तरह दिखती है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 16:00