Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 14:37

न्यूयॉर्क : आर एंड बी स्टार बेयोन्स की बेरूखी से परेशान किम करदाशियों को जॉर्ज क्लूनी की मित्र स्टेसी कीब्लर के रूप में एक नयी अच्छा दोस्त मिल गयी है। 31 वर्षीय रियलिटी टीवी स्टार करदाशियों को पिछले सप्ताह कई बार स्टेसी के साथ देखा गया।
कीब्लर और क्लूनी जुलाई 2011 से साथ घूमते फिरते दिखाई देते हैं। सूत्रों ने बताया कि करदाशियों और कीब्लर पिछले सप्ताह सबसे पहले मैडोना के कन्सर्ट में साथ नजर आए थे। फिर उन्हें मर्चेसा फैशन शो मे भी देखा गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 14:37