‘किम करदाशियां ड्रामेबाज है’

‘किम करदाशियां ड्रामेबाज है’

‘किम करदाशियां ड्रामेबाज है’  लॉसएंजिल्स : कार्टनी करदाशियां का कहना है कि उसकी बहन किम जहां कहीं जाती है वहां ड्रामा खड़ी कर देती है। इस बात को गर्भवती रियलिटी स्टार ‘किम’ ने स्वीकार भी कर लिया है।

यू एस मैगजीन के अनुसार ‘कार्टनी एंड किम टेक मियामी’ के अगले सीजन के बारे में बातचीत करते हुए किम ने माना कि वह अपने दोस्तों एवं परिवार वालों के साथ कई बार ऐसा कुछ कुछ कर चुकी हैं जो महज कुछ बहसबाजी से आगे था।

तैंतीस वर्षीय कार्टनी ने कहा, ‘किम ड्रामेबाज है। हालांकि उसके इरादे नेक रहते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 19:55

comments powered by Disqus