Last Updated: Monday, August 27, 2012, 09:29

लंदन : रीयलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने डेढ़ लाख डालर में नयी ‘2013 मर्सिडीज जी63’ कार खरीदी है ।
डेली मेल के अनुसार पिछले कुछ सालों में करदाशियां ने आधुनिक से आधुनिक वाहन खरीदने पर 12 लाख डालर खर्च किए हैं ।
मर्सिडीज जी63 नया माडल है जो अब तक कहीं और उपलब्ध नहीं है और करदाशिंया इसे खरीदने वाली सबसे पहली शख्सियत बन गई हैं । (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 09:29