Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 16:27
लास एंजेलिस: रैपर कान्ये वेस्ट कहते हैं कि उनकी साथी किम कार्डेशियां ने हमेशा उनके साथ सहयोग किया है। कान्ये ने जीवन से जो चाहा, किम ने उन्हें वह दिया। यह युगल करीब एक साल से अधिक समय से एक-दूसरे के साथ है। युगल ने 15 जून को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी नॉर्थ वेस्ट का स्वागत किया।
एक वेबसाइट ने कान्ये के हवाले से कहा, यह परिवार को समय देने जैसा है। यह किम ने मुझे दिया है। उन्होंने सब कुछ दिया है, उन्होंने परिवार और एक सहयोग तंत्र दिया है। 32 वर्षीया किम रिएलिटी शो `कीपिंग अप विद द कार्डेशियंस` के लिए जानी जाती हैं। वही, उनका स्वयं का कारोबार भी है।
कान्ये ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि किम ने पैसों के लिए उनसे रिश्ता रखा है। कान्ये ने कहा, "वह उस बड़े मुकाम पर थीं, जहां वह पैसे की परवाह किए बिना मुझसे प्यार कर सकती थीं। मेरे लिए उन जैसी किसी को ढूंढ पाना बेहद कठिन है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 16:27