Last Updated: Friday, October 26, 2012, 10:22

लॉस एंजिलिस: समाजसेवी किम करदाशियां और उनके प्रेमी रैप गायक कान्या वेस्ट को लेकर खबर है कि दोनों ही अपनी शादी बेहद धूमधाम से करने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए वे अपनी शादी पर 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च करने वाले हैं।
हॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, 31 वर्षीय रीयलिटी टीवी स्टार पिछले आठ महीने से इस रैप गायक के साथ डेटिंग कर रही हैं और हाल ही में ये दोनों रोम और वेनिस में एक रोमांटिक यात्रा बिता कर लौटे हैं । वहां किम ने वेस्ट के साथ अपना जन्मदिन मनाया था।
कहा जा रहा है कि अपने पूर्व पति बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रीज के साथ आधिकारिक रूप से तलाक के बाद जल्द ही वह शादी के लिए गिरजाघर का रूख कर सकती हैं। उनकी शादी का जोड़ा भी 85 लाख अमेरिकी डॉलर का है।
एक सूत्र ने बताया, ‘इसके लिए लगभग पांच लाख अमेरिकी डॉलर सिर्फ शादी की तैयारी करने वाले को दिए जाएंगे । किम इसके लिए डेविड टूटेरा को लेना चाहती हैं जिन्होंने जेनिफर लोपेज से लेकर बारबारा वाल्टर्स के साथ काम किया है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 10:22