किम कारदाशियां और क्रिस हंफ्रीज का तलाक--Kim Kardashian, Kris Humphries officially divorced

किम कारदाशियां और क्रिस हंफ्रीज का तलाक

किम कारदाशियां और क्रिस हंफ्रीज का तलाकलास एंजिलिस : महीनों तक चली अदालती कार्यवाही के बाद रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां और क्रिस हंफ्रीज के बीच तलाक अब आधिकारिक रूप से पूरा हो गया है।

ई ऑनलाइन को तलाक का अंतिम फैसला मिला है जिसे सोमवार को शाम में लास एंजिलिस सुपीरियर कोर्ट में दायर किया गया था।

करदाशियां और हंफ्रीज ने संपत्ति का बंटवारा इत्यादि से संबंधित एक लिखित समझौता किया है, लेकिन उसका ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 16:22

comments powered by Disqus