किम कारदाशियां की चाहत, उनका बच्चा हो फैशनेबल

किम कारदाशियां की चाहत, उनका बच्चा हो फैशनेबल

किम कारदाशियां की चाहत, उनका बच्चा हो फैशनेबललॉस एंजिल्स: सोशलाइट किम कारदाशियां व उनके रैपर पुरुष मित्र केनी वेस्ट की अपने अजन्मे बच्चे को लेकर बड़ी-बड़ी योजनाएं हैं। वे अपने बच्चे को कस्टम-मेड परिधान पहनाएंगे ताकि वह उन्हीं की तरह फैशनेबल दिख सके। एक वेबसाइट के मुताबिक किम ने `जिमी किमेल लाइव` चैट शो में अपने बच्चे को लेकर उनकी योजनाओं का खुलासा किया।

किम ने कहा कि यदि कोई केनी को जानता है तो वह जानता होगा कि वह कितने फैशन परस्त हैं और मुझे लगता है कि वह खासतौर पर बनाई गई चीजें अपनाते हैं और बच्चे के लिए भी खास चीजें इकट्ठी कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 10:31

comments powered by Disqus