Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 09:31

लास एंजिल्स : टीवी कलाकार क्रिस जेनर ने कहा है कि उनकी बेटी किम कार्डेशियन व उसके मित्र कान्ये वेस्ट ने अपनी नवजात बच्ची का नाम संयुक्त रूप से नॉर्थ वेस्ट चुना। एक वेबसाइट के मुताबिक क्रिस ने कहा कि वे दोनों अपने पहले बच्चे को ऐसा नाम देना चाहते थे, जिसमें दिशाओं का नाम हो।
जेनर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह उनका संयुक्त रूप से लिया गया निर्णय था। उन्होंने साथ में ऐसा किया। किम ने 15 जून को बेटी को जन्म दिया था। वैसे क्रिस को अपनी नातिन का यह अनूठा नाम बहुत पसंद है। वह कहती हैं कि नॉर्थ का मतलब है उच्च शक्ति और किम कान्ये की बेटी उन दोनों के रिश्ते की शक्ति है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 09:31