Last Updated: Monday, September 16, 2013, 10:20

लॉस एंजिल्स : चर्चित जोड़ी केनी वेस्ट व किम कार्डेशियन ने नए दोस्तों के रूप में विक्टोरिया और डेविड बेकहम को पाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, `वोग` अमेरिका की संपादक अन्ना विंटुअर ने `न्यूयार्क फैशन वीक` के दौरान दोनों जोड़ों को एक-दूसरे मिलवाया। वे चारों काफी घुलमिल गए।
एक सूत्र ने बताया कि ये दोनों जोड़ी अविश्वसनीय चौकड़ी लग रही थी लेकिन वे वास्तव में घुलमिल गए। अन्ना ने विक्टोरिया और केनी को एक दूसरे से मिलवाया क्योंकि दोनों ही फैशन जगत की बड़ी हस्ती हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 10:20