Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 11:22

लास एंजेल्स : हॉलीवुड हस्ती पेरिस हिल्टन ने किम कार्डेशियन के साथ आपसी झगड़ों को नजरअंदाज करते हुए कहा है कि वह उनके लिए खुश हैं।
गौरतलब है कि किम मां बनने वाली हैं और उनके पुरुष मित्र केनी वेस्ट सहित किम के घर वाले इस बात से काफी खुश हैं। एक वेबसाइट के अनुसार जब लोगों ने हिल्टन को केनी के मां बनने की खबर दी तो उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा, वे दोनों एक-दूसरे के लिए बिल्कुल सही हैं।
समान पेशे और जीवन शैली की वजह से हिल्टन (31) और किम (32) में पुरानी प्रतिस्पर्धा रही है। इसके बावजूद हाल ही में मियामी में एक मित्र द्वारा दी गई पार्टी में दोनों साथ देखी गईं। इसी बीच किम के भाई रॉब कर्डेशियन ने भी किम के मां बनने की खबर पर अपनी खुशी जाहिर की है। केनी ने अटलांटिक शहर में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान किम को `माई बेबी ममा` कह कर सम्बोधित किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 3, 2013, 11:22