Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 09:23

मियामी : सोशलाइट किम कार्डेशियन कहती हैं कि उन्हें अपनी बहन क्लोए पर अमेरिकी शो `द एक्स फैक्टर` का प्रस्तुतिकरण करने के लिए नाज है। किम इन दिनों मियामी में हैं और वह कहती हैं कि क्लोए में प्रस्तुतिकरण का अद्भुत कौशल है।
किम ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि मैं बीते कुछ महीनों से मियामी में हूं और क्लोए की बहुत कमी महसूस कर रही हूं। उन्हें हर बुधवार व गुरुवार की रात टीवी पर `द एक्स फैक्टर` का प्रस्तुतिकरण करते देखना बहुत अच्छा लगता था। मुझे उन पर बहुत नाज है। उन्होंने कहा कि उनका प्रस्तुतिकरण देखकर लगता है कि वह इसी के लिए पैदा हुई हैं। उन्होंने इस संस्करण में बहुत बढ़िया काम किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 09:23