Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 10:36

लॉस एंजिल्स : अपने ब्यॉयफ्रेंड कान्ये वेस्ट के पहले बच्चे को जन्म देने जा रही रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां जानना चाहती हैं कि अजन्मा बच्चा लड़का है या लड़की। यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, लगभग 12 सप्ताह की गर्भवती 32 वर्षीय कलाकार किम ने हालांकि कहा कि बच्चे का लिंग जानना उनकी प्राथमिकता नहीं है और वह एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म देना चाहती हैं।
उन्होंने बताया कि बेशक, मैं बच्चे का लिंग जानना चाहती हैं। मुझे अभी तक यह पता नहीं है लेकिन मैं यह जानना चाहती हूं। पर यह हमारी प्राथमिकता नहीं है। मैं केवल एक स्वस्थ्य बच्चा चाहती हूं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 3, 2013, 10:36