किम कारदाशियां ने बिग बॉस-6 में शामिल होने से किया तौबा

किम कारदाशियां ने बिग बॉस-6 में शामिल होने से किया तौबा

किम कारदाशियां ने बिग बॉस-6 में शामिल होने से किया तौबाज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बिग बॉस-6 के प्रोमो के टीवी स्‍क्रीन पर छाने के बाद इस रियलिटी शो के प्रतिभागियों के नामों को लेकर उत्‍सुकता बनी हुई है। इस प्रसिद्ध टीवी शो में कौन-कौन लोग शामिल होंगे, फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं।

ज्ञात हो कि बिग बॉस के पहले के सीजन में कुछ इंटरनेशनल सेलेब्रिटी के शामिल होने पर खासा बवाल मचा था। सीजन-4 और सीजन-5 में पामेला एंडरसन और सनी लियोन क्रमश: शामिल हुई थी, जिसने विवाद को जन्‍म दिया था। सीजन-6 की चर्चा शुरू होने के बाद मॉडल और रियलिटी स्‍टार किम कारदाशियां का इस घर के संभावित सदस्‍यों में शामिल होने की चर्चा थी। जिसके बाद लोगों में काफी उत्‍सुकता बनी हुई थी।

लेकिन बिग बॉस शो के फैंस अब इस बात को जानकर काफी निराश होंगे कि आगामी सीजन में किम कारदाशियां शामिल नहीं होंगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, किम का निकट भविष्‍य में भारत आने की कोई योजना नहीं है। इस रियलिटी टीवी स्‍टार ने ट्वीटर पर लिखा है, ` नॉट ट्रू स्‍टोरी (सच्‍ची कहानी नहीं है)! जैसा कि खबर में बताया गया है कि किम कारदाशियां बिग बॉस-6 में शामिल हो सकती हैं।

इस समय, किम मियामी की दौरे पर हैं और कर्टनी के साथ अपनी तस्‍वीरें पोस्‍ट करने में व्‍यस्‍त हैं। दोनों बहनें मियामी में `कर्टनी और किम टेक मियामी` की शूटिंग में भाग ले रही हैं। किम ने लिखा है, बहुत रोमांचित हूं, मियामी में अपने घर जैसा है`।

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 11:48

comments powered by Disqus