Last Updated: Wednesday, June 5, 2013, 13:21

लॉस एंजिल्स : रिएलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां और क्रिश हम्फ्रीज के तलाक के मामले में एक अहम गवाह रही माइला सिनाजाज ने किम पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने वर्तमान प्रेमी कान्ये वेस्टे के साथ मिलकर एनएफएल खिलाड़ी रेजी बुश को धोखा दिया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिनाजाज का आरोप है कि बुश के साथ डेटिंग करने के दौरान ही किम ने कान्ये को होटल के अपने कमरे में बुलाया था। उसी होटल में काम कर चुकी सिनजाज ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा, मैं काफी कुछ जानती हूं, और इस पर अब तक चुप थी, लेकिन मैं अब उस होटल में काम नहीं कर रही। कान्ये को मेरी सलाह है कि अगर वे दूसरों को धोखा दे सकती हैं, तो वे आपको भी धोखा दे सकती हैं। याद रखना। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 5, 2013, 13:21