Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 05:58
न्यूयार्क : सोशलाइट किम करदाशियां नववर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए छह लाख डॉलर मांग रहीं हैं। हॉलीवुड सेलिब्रिटियों में वह सबसे महंगी हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 30 वर्षीय किम को ताओ में प्रस्तुति के लिए अनुमानित छह लाख डॉलर की राशि दी जा रही है। यह राशि एक बड़े कार्यक्रम वाले समझौते का हिस्सा है। अन्य सेलिब्रिटी इससे पीछे हैं। लास वेगास में ब्लैक आइड पीस गायिका को एक होटल और केसिनो में प्रस्तुति के लिए करीब एक लाख डॉलर मिल रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 11:28