Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 14:53

लॉस एंजिलिस: किम कर्दाशियां के विवादित सेक्स टेप की बिक्री तब से लगभग दोगुनी हो गई है, जब से उनके प्रेमी कान्ये वेस्ट ने किम के गर्भवती होने की घोषणा की है।
टीएमजेड ऑनलाइन की खबर के अनुसार किम के सुपरस्टार के मालिकाना हक वाली विविद एंटरटेनमेंट ने कहा कि सेक्स टेप के वीडियो की बिक्री रविवार रात के बाद से 80 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
क्रिस हम्फ्रीज के साथ शादी के बाद से किम की टेप की बिक्री में यह अब तक का सबसे भारी इजाफा है।
किम ने विविद एंटरटेनमेंट पर वर्ष 2003 के इस टेप के मालिकाना हक को लेकर मुकदमा किया था। उनका कहना था कि वह टेप चुराया गया है लेकिन इसके बाद उन्होंने कंपनी से 50 लाख डॉलर्स लेकर वर्ष 2007 में मुकदमा वापस ले लिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 3, 2013, 14:53