Last Updated: Friday, August 31, 2012, 11:31

लॉस एंजिलिस : रीयलिटी स्टार किम करदाशियां ने शादी के सफेद गाउन में अपनी तस्वीर ट्विटर पर डालकर उन अफवाहों को हवा दे दी है जिनके अनुसार वह मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट से जल्द शादी करने वाली हैं।
एम टीवी ऑनलाइन की खबर के अनुसार, करदाशियां ने अपनी यह तस्वीर अपने 1.6 करोड़ ट्विटर फॉलोअर्स के लिए पोस्ट की तो सभी की निगाहें उसी पर थम गईं।
जब किम की मां से पूछा गया कि क्या यह एक दूसरी रीयलिटी टीवी शादी होगी तो उन्होंने इस सवाल को ज्यादा तवज्जो नहीं दी ।
उन्होंने कहा, एक प्रबंधक होने के नाते मेरी सलाह है कि इसके लिए उन्हें जल्द ही शहर से बाहर एक गुप्त जगह पर चले जाना चाहिए। लेकिन हो सकता है मेरी यही राय कल कुछ और हो।
किम का अपने पूर्व पति क्रिस हंफराइस से अभी तक तलाक नहीं हुआ है। हालांकि कान्ये और किम के बीच प्रेम संबंध हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 11:31