Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 11:28

लॉस एंजिलिस : ‘30 रॉक’ स्टार एलेक बाल्डविन का कहना है कि उनकी पूर्व पत्नी किम बसिंजर दुनिया की अब तक की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं। बाल्डविन और बसिंजर की जोड़ी 90 के दशक की सबसे ग्लैमरस जोड़ी थी। दोनों ने वर्ष 2002 में तलाक ले लिया था। अदालत में बेटी आयरलैंड को लेकर दोनों के बीच बहुत लड़ाई भी हुई।
बाल्डविन ने कहा, ‘आयरलैंड की मां सचमुच अब तक दुनिया में हुई सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक है। हमारा तलाक होने के बाद भी उनके प्रति मेरी सोच नहीं बदली है। किम अब तक की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं और यह बात आयरलैंड को भी पता है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 9, 2013, 11:28