Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 20:45

नई दिल्ली : अभिनेता जिमी शेरगिल एक फिल्म में युवा दिखने के लिए इन दिनों वजन घटाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
एक सूत्र की मानें तो जिमी ने किरदार के अनुरुप अपने शरीर को ढालने के लिए एक आहार विशेषज्ञ और एक प्रशिक्षक नियुक्त किया है।
फिलहाल वह अपने नियमित आहार का अनुसरण करने के साथ-साथ हर सुबह दो घंटे व्यायाम पर भी ध्यान दे रहे हैं। जिमी की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में दर्द है और इसके बावजूद वह ग्रामीण युवक के किरदार के लिए खुद को तैयार करने में लगे हैं।
नवोदित निर्देशक करन भुटानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण सुनीत दिवाकर करेंगे जबकि `पान सिह तोमर` के निर्देशक तिगमांशु धूलिया इसकी रचनात्मकता से सम्बंधित जिम्मेदारी सम्भालेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 20:45