किशोरावस्था में सेक्स के दीवाने थे क्रेग

किशोरावस्था में सेक्स के दीवाने थे क्रेग

किशोरावस्था में सेक्स के दीवाने थे क्रेगलॉस एंजिल्स : जेम्स बॉन्ड स्टार डेनियल क्रेग का कहना है कि किशोरावस्था में वह सेक्स के दीवाने थे और उसके बारे में ही सोचते थे। एस शोबिज की खबर में कहा गया है कि 44 वर्षीय ब्रिटिश अभिनेता ने कहा कि उनके पहले प्यार को लेकर उनके पास कोई रोमांटिक स्टोरी नहीं है।

अभिनेत्री रैशल वीज के साथ विवाह करने वाले क्रेग ने कहा कि आपको लगता होगा कि पहले प्यार के बारे में मेरे पास बहुत अच्छी यादें होंगी। लेकिन नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। उन दिनों मैं केवल सेक्स के बारे में ही सोचता था। जेम्स बॉन्ड श्रृंखला की नवीनतम कड़ी ‘स्काईफाल’ में दुनिया के सर्वाधिक चर्चित जासूसी एजेंट 007 की भूमिका को लेकर मिल रही सराहना से क्रेग अभिभूत हैं। यह फिल्म दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 13:46

comments powered by Disqus