Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 12:48

लॉस एंजिलिस : लिंडसे लोहान इस बात को लेकर अमांदा बायनेस से नाराज हैं कि बार-बार कानून तोड़ने के बावजूद उन्हें अब तक सजा नहीं दी गई। 26 वर्षीय स्टार बायनेस पिछले कुछ समय से लगातार परेशानियों में उलझी रहीं। कभी दुर्घटना कर भाग जाने के कारण तो कभी निलंबित ड्राइविंग लाइसेंस रख कर गाड़ी चलाने के कारण और कभी कार में हुक्का पीने वाली तस्वीर की वजह से उन्हें कानून तोड़ने के आरोपों का सामना करना पड़ा।
रविवार को अधिकारियों ने बायनेस की गाड़ी जब्त कर ली। लेकिन लोहान :26 वषर्: को इससे तसल्ली नहीं हुई। अस मैगजीन की खबर के अनुसार, मीन गर्ल्स की अभिनेत्री ने कहा, मुझे जब जेल में बंद किया गया तो फिर बायनेस के लिए नरमी क्यों। उसे क्यों कोई सजा नहीं दी गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 12:48