Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 19:29

मुंबई: प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ की रिलीज को लेकर उठे विवाद के बीच सुपरस्टार शाहरूख खान समेत फिल्म जगत के अनेक सदस्यों ने हासन के समर्थन में आवाज उठाई है।
मद्रास उच्च न्यायालय ने रात एक फैसले में फिल्म के प्रदर्शन को मंजूरी दे दी थी जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने उच्च न्यायालय की एकल पीठ के अंतरिम आदेश के खिलाफ आज अपील दाखिल कर दी।
तमिलनाडु के अनेक हिस्सों में बुधवार को फिल्म का प्रदर्शन शुरू हुआ और फिर रोक दिया गया। कमल हासन ने आज भावुक अंदाज में कहा कि वह अपनी बड़े बजट की इस फिल्म के प्रदर्शन में देरी से होने वाले नुकसान के बाद तमिलनाडु छोड़कर किसी धर्मनिरपेक्ष जगह पर चले जाएंगे।
शाहरुख ने कल रात एक कार्यक्रम में कहा था कि हम सब इससे गुजर चुके हैं, हम सबने इसका सामना किया है। यह किसी फिल्म के साथ सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है। मैं वाकई यह बताना चाहूंगा कि मेरी फिल्मों के साथ भी ऐसा हुआ है। मैंने ‘बिल्लू बार्बर’, ‘ओम शांति ओम’ के लिए ऐसा किया है।’’ उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड के प्रमाणपत्र का मतलब यह होना चाहिए कि फिल्म पूरे देश में प्रदर्शन के लिए सही है।
शाहरुख ने कहा कि कमल हासन वरिष्ठ कलाकार हैं जिनकी मैं बहुत इज्जत करता हूं। मेरी कंपनी रेड चिलीज ने विश्वरूपम में विजुअल इफेक्ट का काम किया है। यह पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण और गलत है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 19:08