Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 09:22
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: करीना कपूर को सुंदर काया, बेहतरीन अभिनेत्री, प्यार के लिए समर्पित महिला के रूप में दुनिया जानती है। लेकिन करीना का एक रूप ऐसा भी है जिसे कोई नहीं जानता है।
करीना, जिसे लोग प्यार से बेबो पुकारते हैं, वह बहुत अच्छी कुक भी है। बेबो ने खाना बनाने की क्वालिटी देहरादून में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई के दौरान सीखा था। इन दिनों करीना के खाने बनाने की कला का सैफ अली खान भरपूर मजा ले रहे हैं। बेबो अच्छ तरह जानती है किसी व्यक्ति के दिल तक पहुंचने का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है। इसका ऐहसास उसे यूरोप में हनीमून के दौरान हुआ।

करीना ने सेफ एप्रॉन पहना और एक बार में ही तीन तरह के डिश तैयार कर दिया। यह सब उसने अपने पति के साथ घर में रोमांटिक डिनर डेट के लिए किया था।
(Pic Courtesy: Pinkvilla)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 15:28