Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 10:14
मुंबई : अभिनेता अनिल कपूर को लगता है कि एक्शन उनके लिए नया नहीं है और उन्हें तो यहां तक लगता है कि उनके साथी कलाकार आज जो भी कर रहे हैं उसे वह काफी पहले कर चुके हैं।
इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म ‘‘तेज’’ को लेकर अनिल काफी उत्साहित हैं, 52 वर्षीय अभिनेता कहते हैं कि वह बूढ़े होने से पहले इस विधा में कुछ नया करना चाहते हैं ।
अनिल कहते हैं, ‘‘मैं समझता हूं कि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, आप आज से दस साल पहले जो कर सकते थे आज नहीं कर सकते । समय, परिस्थिति और उम्र के साथ आपको बदलना पड़ता है और आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं । आप वही करना चाहते हैं जो आपको जंचता है और जिसे करने में आप सक्षम होते हैं ।
दृश्यों के अनुसार खुद को ढालने के लिए आपको कड़ी मेहनत भी करनी होती है । फिल्म ‘तेज’ में बहुत सारे एक्शन दृश्य हैं जिनमें मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है ।’’ अनिल कपूर फिल्म ‘तेज’, ‘शूटआउट एट वडाला’ और ‘रेस 2’ के अलावा अमेरिकन टीवी सीरीज ‘24’ के भारतीय संस्करण में भी दिखने वाले हैं ।
अनिल कहते हैं, ‘‘इन सब के लिए मैं खुद को तैयार कर रहा हूं ।
मैं हमेशा ही ‘तेजाब’, ‘रखवाला’, ‘किशन कन्हैया’, ‘लाडला’, ‘मेरी जंग’ जैसी फिल्में करना पसंद करता हूं । इन फिल्मों में नाटकीय एक्शन दृश्य हैं, जिसे आज कई अभिनेता ‘सिंघम’, ‘वांटेड’ जैसी फिल्मों में दोहरा रहे हैं । मैंने इस तरह की कई फिल्में की हैं और वे सफल भी रहीं। अन्य अभिनेताओं के लिए इस तरह का एक्शन नया हो सकता है लेकिन मेरे लिए नहीं । मैं बस इन्हें अलग तरीके से करना चाहता हूं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 16:24