कुछ अलग करना चाहती हैं कारदाशियां

कुछ अलग करना चाहती हैं कारदाशियां

कुछ अलग करना चाहती हैं कारदाशियांलंदन : गर्भवती स्टार किम कारदाशियां ने कहा है कि वह अब रियेलिटी कार्यक्रम से इतर काम करना चाहती हैं।

डिजिटल स्पाई ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, ‘किपिंग अप विद द कारदाशियां’ स्टार, टाइलर पेरी के ‘टेम्टैशन’ में नजर आएंगी। कारदाशियां का कहना है कि वह अब दूसरे तरह के कामों में भी हाथ बंटाना चाहती हैं।

किम ने कहा कि फिल्म में मेरी भूमिका काफी अहम है, जो काफी मजेदार है। लंबे समय से जान पहचान वाले लोगों के साथ काम करना काफी दिलचस्प रहा। टाइलर पेरी के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।

उन्होंने कहा कि वह अब रियेलिटी कार्यक्रम से इतर काम करना चाहती हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 09:30

comments powered by Disqus