Last Updated: Thursday, June 13, 2013, 15:10

मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी कहते हैं कि अपने 10 साल के करियर में उन्हें सबसे ज्यादा संतुष्टि नकारात्मक किरदारों से मिली लेकिन अब उन्हें लगता है कि वह इस तरह की भूमिकाएं काफी कर चुके हैं और उन्हें कुछ अलग हटकर फिल्में करनी चाहिए। इमरान जल्द ही आने वाली हास्य फिल्म `घनचक्कर` में दिखाई देंगे। बुधवार को `घनचक्कर` के प्रचार कार्यक्रम में 34 वर्षीय हाशमी ने कहा कि बहुत समय से हास्य फिल्म में काम करने की मेरी इच्छा थी। मैंने कई सारी गंभीर फिल्मों में काम किया है और नकारात्मक भूमिकाएं निभाई हैं। लेकिन मुझे लगता है कि इतना काफी है।
हाशमी इससे पहले `मर्डर`, `जहर`, `कलयुग`, `गैंगस्टर`, `जन्नत`, `राज-द मिस्ट्री कंटिन्यूज`, `वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई` और `जन्नत 2` फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाओं में दिखे हैं। उनकी आने वाली फिल्म `घनचक्कर` उनके साथ साथ उनके दर्शकों के लिए भी नयापन लेकर आएगी।
हाशमी ने कहा कि जब निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने मुझे `घनचक्कर` की पटकथा सुनाई, मुझे ऐसा लगा इसी तरह की हास्य और मनोरंजक फिल्म में मैं काफी समय से काम करना चाहता था। उनका मानना है कि यह फिल्म हास्य फिल्मों की तरफ दर्शकों के नजरिए में बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि यह सर्वश्रेष्ठ पटकथा है, जो मैंने अब तक सुनी है। दर्शकों ने मुझे गंभीर भूमिकाओं में काफी देख लिया अब कुछ अलग करना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 13, 2013, 13:28