Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 15:25
मुंबई: अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने शिरीष कुन्दर की आने वाली फिल्म जोकर के लिए पहली बार एक आयटम सॉन्ग किया है लेकिन उनका कहना है कि इसके जरिये वह अपनी इमेज बदलने की कोशिश नहीं कर रही हैं।
चित्रांगदा ने एक साक्षात्कार में कहा ‘न तो मैंने अपनी इमेज बदलने की कोशिश की है और न ही मैं किसी दायरे में सीमित होने जा रही हूं। मेरे विचार से, यह रोल मैंने इसलिए किया क्योंकि मुझे यह करने लायक लगा। मैं तो सिर्फ कुछ नया करना चाहती हूं। यह एक मौका था और एक तरह से जोखिम भी।’
अब तक गंभीर भूमिकाएं करने वाली 36 वर्षीय चित्रांगदा ने देसी ब्वॉयज में पहली बार ग्लैमरस भूमिका में आ कर दर्शकों को चौंका दिया था।
उन्होंने कहा ‘कभी कभी अपना ही फैसला नुकसानदायक हो जाता है। लेकिन मुझे लगता है कि कुछ मामले में जोखिम उठाना ठीक है।’ चित्रांगदा ने यह भी माना कि उन्होंने खुद कभी कल्पना नहीं की थी कि वह कभी आयटम सॉन्ग करेंगी। उन्होंने कहा ‘ऐसा कभी नहीं सोचा था। मैं गानों और नृत्य को हमारी फिल्मों का अभिन्न हिस्सा मानती हूं। भारतीय तो इसका जम कर आनंद लेते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 15:25