कुछ यूं बेपर्दा किया ब्रिटनी ने अपना हुस्न

कुछ यूं बेपर्दा किया ब्रिटनी ने अपना हुस्न

कुछ यूं बेपर्दा किया ब्रिटनी ने अपना हुस्नलॉस एंजिलिस: दिलकश गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने हुस्न को बेपर्दा कर दिया है। छुट्टी के दौरान ली गयी उसकी इन तस्वीरों को उसने खुद विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटों पर पोस्ट कर दिया है।

पीपुल मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, ‘एक्स फैक्टर’ की मेंटर 30 वर्षीय गायिका ने फेसबुक, टिवट्र और पिंटेरेस्ट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह कैलिफोर्निया की एक ग्लैमर गर्ल दिख रही हैं। इन तस्वीरों में ब्रिटनी उजले रंग की बिकनी में दिखाई दे रही हैं।

दो बच्चों की मां ब्रिटनी ने फोटो के साथ लिखा है कि कोई क्यों चाहेगा कि गर्मी का मौसम खत्म हो जाए, कम से कम मैं तो ऐसा नहीं चाहूंगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 10:18

comments powered by Disqus