Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 10:51
पुणे : देश में जल्द ही कुश्ती कार्यक्रम 'रिंग का किंग' प्रसारित होने जा रहा है। कुश्ती पर आधारित इस रिएलिटी शो के सद्भावना दूत क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह शो शहरी युवाओं में कुश्ती के प्रति रुचि जगा सकेगा।
सिंह ने कहा, 'मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह भारत के कुश्ती जैसे ग्रामीण खेल को बढ़ावा देगा। मैं न तो इस शो का जज हूं और न ही इसमें प्रतिभागी हूं लेकिन मैं दर्शकों की तरह पहलवानों को प्रोत्साहित करूंगा।'
उन्होंने कहा, 'मैं व्यवसायिक स्तर पर क्रिकेट खेलने को लेकर संशय में था लेकिन मुझे मिले प्रोत्साहनों का शुक्रिया. मैं इनके चलते आगे बढ़ सका और सब कुछ सम्भव हुआ। मेरी इच्छा है कि व्यवसायिक पहलवान बनने की योजना बना रहे भारतीय युवाओं के साथ ऐसा ही हो। यह शो कुश्ती को लोकप्रिय खेल के रूप में स्थापित करेगा।' कलर्स चैनल पर 28 जनवरी को शो का प्रसारण शुरू होगा। इसमें हम 30 भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों को कुश्ती लड़ते देखेंगे।
इसमें अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों जेफ जेरेट, मैट मॉर्गन, स्कॉट स्टिनर, मोंस्टर अब्यास के साथ ज्वाला, महाबली वीरा, रोमीयो राप्टा, जोरावर व डेडली डंडा जैसे भारतीय पहलवान शामिल होंगे। कुछ साल पहले तक फार्मूला 1 को देश में कम ही लोग जानते थे लेकिन भारत के इसका प्रायोजक बनने के बाद से लोगों की इसमें रुचि जागी। हम उम्मीद करते हैं कि कुश्ती में भी ऐसा ही हो।
'रिंग का किंग' शो 13 सप्ताह तक चलेगा और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच शुरू होने से पहले समाप्त हो जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 16:23