Last Updated: Sunday, November 20, 2011, 15:07

लंदन : सुपरमॉडल केट मॉस की एक निर्वस्त्र तस्वीर एक अनजान खरीददार को 16,250 पाउंड में यहां बेची गई।
मॉडल की श्वेत श्याम निर्वस्त्र तस्वीर फोटोग्राफर एलबर्ट वाटसन ने 1993 में एक फोटो शूट के दौरान खींची थी।
डेली मेल ऑनलाइन की खबर के मुताबिक यह लंदन के बोनसाम्स में बेची गई।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 20, 2011, 20:41