Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 04:43
लंदन : हॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्री केट विंसलेट ने कहा है कि वह किसी एक व्यक्ति के साथ शादी के रिश्ते के जरिए प्रतिबद्ध रहने में यकीन करती हैं। हालांकि वह यह भी कहती हैं कि किसी एक व्यक्ति के साथ रहना एक चुनौती है।
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, जिम थेरप्लेटॅन के साथ तीन सालों तक शादीशुदा जिंदगी बिताने और निर्देशक सैम मेंडेस के साथ विवाह के बाद सात सालों तक साथ रहने वाली 36 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा है कि प्रतिबद्धता बहुत मुश्किल है लेकिन वह चाहती हैं कि उनके शेष जीवन के लिए कोई साथी होना चाहिए। यह अभिनेत्री इन दिनों रिचर्ड ब्रैनसॅन के भतीजे नेड रॉकनरोल के साथ डेटिंग कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 15:46