केट विंस्लेट को कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं है पसंद!

केट विंस्लेट को कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं है पसंद!

केट विंस्लेट को कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं है पसंद!लंदन : ‘टाइटैनिक’ की स्टार अभिनेत्री केट विंस्लेट का कहना है कि वह कॉस्मेटिक सर्जरी के खिलाफ हैं और एंटी एजिंग उत्पादों को पसंद करती हैं। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 37 वर्षीय विंस्लेट सुंदर, ताजा-तरीन और सशक्त दिखना चाहती हैं। उन्हें ऐसा लुक एंटी एजिंग जेल और क्रीम दे सकती हैं।

विंस्लेट ने कहा, मुझे कॉस्मेटिक सर्जरी पसंद नहीं। हालांकि आजकल यह बहुत चर्चित हो रही है। मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि लेंकम जैसा बड़ा ब्रांड लगातार नए एंटी एजिंग उत्पाद विकसित करता है जो कि असल में कारगर होते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 10:47

comments powered by Disqus