केटी-किरबी की नजदीकियों पर सब चौकन्ना

केटी-किरबी की नजदीकियों पर सब चौकन्ना

केटी-किरबी की नजदीकियों पर सब चौकन्नालंदन : खबरों के अनुसार हॉलीवुड अभिनेत्री केटी होम्स फिल्म ‘मानिया डेज’ के अपने सहकलाकार ल्यूक किरबी के साथ काफी समय गुजार रही हैं। कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार ‘बैटमेन बिगिन्स’ की 34 वर्षीय स्टार होम्स किरबी के करीब आ रही हैं और दोनों के बीच बहुत अच्छा तालमेल है।

सूत्र ने कहा, ‘केटी और ल्यूक के बीच अच्छी जम रही है। दोनों लगातार एक दूसरे के संपर्क में हैं।’ 35 वर्षीय किरबी के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपनी लंबे समय तक गर्ल फ्रैंड रहीं एंड्रिया सरूब्बी से अलग हो गए हैं और परेशानियों से उबरने में केटी की मदद कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 11:44

comments powered by Disqus