केटी ने अंत:वस्त्र पर खर्च कर डाले 15 हजार डॉलर

केटी ने अंत:वस्त्र पर खर्च कर डाले 15 हजार डॉलर

केटी ने अंत:वस्त्र पर खर्च कर डाले 15 हजार डॉलर लंदन : पांच साल की शादी के बाद अपने पति टॉम क्रूज से तलाक ले चुकी अभिनेत्री केटी होम्स ने अपने लिए 15 हजार डॉलर कीमत का अंत:वस्त्र खरीदा है।

‘फीमेलफर्स्ट’ की खबर के अनुसार, क्रूज से इस सप्ताह की शुरुआत में तलाक होने के बाद केटी ने महज अंत:वस्त्रों पर 15 हजार डॉलर खर्च कर डाले।

सिर्फ इतना ही नहीं केटी ने 15 जोड़ी महंगे जूते और तमाम डिजाइनर कपड़े भी खरीदे। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 18:36

comments powered by Disqus