Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 12:19

लंदन: पॉप स्टार केटी पेरी अभी भी उसी तरह सीखना चाहती हैं जिस तरह वह स्कूल के दिनों में सीखती थीं। हालांकि संगीत में करियर बनाने के कारण पेरी सिर्फ हाई स्कूल की पढ़ाई ही कर पाईं।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में कहा गया है कि टीनेज ड्रीम की हिटमेकर ने माना है कि उन्हें नयी नयी बातें सीखना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि सीखने के लिए उनकी उत्सुकता ही उनके गीतों की लोकप्रियता का कारण है।
पेरी ने कहा ‘मैं अब भी सीखना चाहती हूं। हमेशा से ही मैं नया जानने के लिए उत्सुक रही और यह प्यास नहीं बुझी। एक कलाकार के तौर पर विकास के लिए यह महत्वपूर्ण है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 12:19