Last Updated: Monday, April 23, 2012, 12:25
लास एंजेलिस : गायिका केटी पेरी ने अपने पूर्व पति ब्रिटिश हास्य कलाकार रसेल ब्रांड को अपने जीवन से अलग कर दिया है। पेरी ने अपने आगामी डॉक्यूमेंट्री 'केटी पेरी' से उन दृश्यों को हटा दिया है, जिनमें ब्रांड शामिल रहे हैं।
गायिका ने अपनी इस 3डी डॉक्यूमेंट्री से उन दृश्यों को पूरी तरह हटा दिया है, जिनमें ब्रांड शामिल रहे हैं। अब इस फिल्म में कैमरा सिर्फ और सिर्फ पेरी पर केंद्रित है।
वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, पेरी के जीवन का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड से ताल्लुक रखता है। वह नहीं चाहती थीं कि उनकी आगामी फिल्म में ब्रांड कहीं दिखें क्योंकि वह सहज महसूस नहीं कर रही थीं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 17:55