Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 12:48

लंदन: जाने माने केज फाइटर एलेक्स रीड का दावा है कि उनकी पूर्व पत्नी केटी प्राइज ने उन पर अपने नए पति काइरन हेलर का पीछा करने का आरोप लगाया है।
पिंजरे के अंदर होने वाली कुश्ती में महारथ रखने वाले 37 वर्षीय रीड और पेरी विवाह के एक साल के अंदर ही जनवरी 2011 में अलग हो गए थे।
डिजिटल स्पाई की खबर में कहा गया है कि जब पेरी को पता चला कि रीड ने हेलर के बारे में पूछताछ की है तो उन्होंने रीड को हेलर से दूर रहने की चेतावनी दे डाली जिससे रीड स्तब्ध रह गए। रीड और हेलर एक ही जिम में जाते हैं।
उन्होंने कहा ‘मैंने तो सिर्फ इतना पूछा था कि क्या हेलर अच्छे व्यक्ति हैं। अगले दिन मुझे केटी पेरी का नाराजगी भरा संदेश मिला। उन्होंने कहा था कि हेलर से परिचय करने के लिए मैं प्रयासरत हूं।’ रीड ने कहा ‘मैं स्तब्ध रह गया। मैं बहुत गुस्से में हूं। उसने (पेरी ने) कहा कि मैं उसे अकेला छोड़ दूं। मैंने उसके संदेश का जवाब नहीं दिया।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 12:48