Last Updated: Thursday, July 28, 2011, 14:43
मॉडल केटी प्राइस केवल दो पति तक सीमित नहीं रहना चाहतीं. उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में कम से कम 10 और लोग पति के रूप में उनकी जिंदगी से जुड़ेंगे.
वेबसाइट 'फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, टेलीविजन अभिनेत्री 33 वर्षीया प्राइस की दो शादियां हो चुकी है. उनका पहला विवाह पीटर एंडर से हुआ, जिनसे उनके दो बच्चे हैं, जबकि दूसरा विवाह एलेक्स रीड से हुआ, जिनसे शादी के एक साल बाद ही तलाक हो गया.
प्राइस के अनुसार, उन्हें कम से कम उनके 12 पति होने की उम्मीद है, जिनसे भविष्य में उनके और बच्चे होंगे.
First Published: Friday, July 29, 2011, 13:10