Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 18:14

लंदन : मॉडल केटी प्राइस ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम जेट रिवेरा रखा गया है। समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ के अनुसार गर्भ से जुड़ी जटिलताओं के कारण 35 साल की केटी को एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उन्होंने पिछले हफ्ते समय से आठ सप्ताह पहले ही बच्चे को जन्म दे दिया।
केटी ने कहा,‘मैं बुरे ख्वाब से गुजरी हूं। बच्चे की धड़कन भी काफी धीमी थी। बच्चे का वजन पांच पाउंड है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। केटी का यह चौथा बच्चा है तथा मौजूदा पति केयर्न हेलर से यह पहला बच्चा है। हारवे, जूनियर तथा प्रिंसेज नामक तीन बच्चे पहले से हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 18:14