केटी होम्स के फैसले से दुखी हैं क्रूज

केटी होम्स के फैसले से दुखी हैं क्रूज

केटी होम्स के फैसले से दुखी हैं क्रूज
लास एंजिल्स : हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज अपनी पत्नी केटी होम्स के तलाक के फैसले से काफी दुखी हैं लेकिन वह भी पलटवार करते हुए तलाक की कार्रवाई कैलीफोर्निया में कराने की मांग करेंगे, जहां वह रहते हैं। वह दम्पत्ति की छह साल की बेटी सुरी के लालन-पालन का साझा अधिकार भी मांगेंगे। जबकि केटी ने उसके अकेले संरक्षण लेने की अपील की थी।

एक वेबसाइट के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि इस वक्त टॉम तलाक की अर्जी कैलीफोर्निया में दाखिल करेंगे और साथ ही साझा संरक्षण के लिए दरख्वास्त करेंगे। वह निश्चित तौर पर केट को सुरी का अकेला संरक्षण नहीं लेने देंगे। इसकी तैयारी की जा रही है और यह संरक्षण के लिए एक बेहद विवादस्पद लड़ाई का शक्ल अख्तियार करने जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 11:58

comments powered by Disqus