Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 11:16
लंदन : अभिनेत्री केटी होम्स अपनी छह साल की बेटी सूरी से फैशन के बारे में राय मांगा करती हैं। अपने पति टॉम क्रूज के साथ अपनी बेटी सूरी को पाल रहीं केटी का कहना है कि उनकी यह छोटी सी बिटिया इन चीजों पर खास ध्यान देती है। वह अक्सर केटी को बताती है कि उन्हें क्या पहनना चाहिए।
केटी कहती हैं कि वह जो सोचती है, मुझे बता देती है। जैसे आज अगर मैंने ब्राउन पैंट पहनी है तो वह कह देगी कि मुझे आपकी पैंट पसंद नहीं। लेकिन फिर वह बोलेगी, आपको ये जूते पहनने चाहिए, ये काफी अच्छे हैं। फैशन के मामले में उसकी समझ काफी अच्छी है। 2011 में मशहूर हस्तियों के 20 बच्चों की सूची में सूरी का नाम सबसे उपर आया था। उसे सबसे ज्यादा ‘फैशनेबल सेलेब्रिटी किड’ का खिताब भी दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 11:16