Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 18:05

मुंबई : टेलीविजन के मशहूर कार्यक्रम `कौन बनेगा करोड़पति 6` (केबीसी 6) की रिहर्सल शुरू हो गई है और कार्यक्रम के प्रस्तोता अमिताभ बच्चन उल्लसित होने के साथ-साथ घबराए हुए हैं।
69 वर्षीय अमिताभ ने सोमवार रात अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘केबीसी की रिहर्सल शुरू हो गई हैं। जाने पहचाने चेहरों के बीच होना काफी अच्छा है। अपने प्रदर्शन को लेकर घबराया हुआ हूं। यह गेम शो मनोरंजन चैनल `सोनी` पर सात सितम्बर से प्रसारित होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 18:05