Last Updated: Monday, September 9, 2013, 13:47
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के सातवें संस्करण को अपना पहला करोड़पति मिल गया है। उदयपुर निवासी और इतिहास के अध्यापक ताज मुहम्मद रंगरेज शो के पहले करोड़पति हैं। यह एपिसोड 15 सितंबर को प्रसारित होगा।
ताज का कहना है, यकीन नहीं हो रहा है कि मैं करोड़पति बन गया। शो को लेकर मुझमें आत्मविश्वास था और शुरुआत में अपनी लाइफ-लाइनों का प्रयोग नहीं करना चाहता था। जीतने के बाद मेरी प्राथमिकता आंशिक रूप से दृष्टिहीन बेटी का इलाज कराना है। मैं एक घर भी खरीदना चाहता हूं। यही नहीं तीन वंचित बच्चियों को शिक्षित तथा दो अनाथ लड़कियों का निकाह कराना चाहता हूं।
First Published: Monday, September 9, 2013, 13:47