Last Updated: Friday, April 26, 2013, 18:12

मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन टेलीविजन शो `कौन बनेगा करोड़पति` (केबीसी) के सातवें संस्करण की शुरुआती झलकियों की शूटिंग के लिए बिल्कुल तैयार हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे `कौन बनेगा करोड़पति` के अगले संस्करण की शुरुआती झलकियों की शूटिंग शुरू करनी है। यह अभी-अभी समाप्त हुआ था, जिंदगी बहुत जल्दी और तेजी से बढ़ रही है।
70 वर्षीय अमिताभ ने इसके तीसरे संस्करण को छोड़ोकर सभी संस्करणों की मेजबानी की है। यह शो `हू वांट्स टू बी ए मिलियनेयर` पर आधारित है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 18:12