Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 00:12

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी पोती अराध्या के साथ काफी वक्त गुजारते है और उसे दादा का प्यार-दुलार देते हैं। कौन बनेगा करोड़पति गेम शो में एक मौका ऐसा भी आया जब अमिताभ बच्चन ने एक बच्ची को गोद में ले लिया और उसे खूब खेलाया और ढेर सारी बातें की।
हाल ही शूट हुए केबीसी के एक एपिसोड में अमिताभ के साथ हॉट सीट पर विनीत कुमार नाम के प्रतियोगी गेम खेल रहे थे। विनीत कुमार कोयंबटूर से केबीसी में शामिल होने आए थे। तभी अमिताभ बच्चन मस्ती के मूड में आ गए और उन्होंने दर्शकों के बीच बैठी 10 माह की बच्ची को गोद मे उठा लिया और दुलार करने लगे।
अमिताभ इस बच्ची के साथ बेहद खुश नजर आ रहे थे। इस बच्ची का नाम खुशी था जिसके साथ अमिताभ ने केबीसी के सेट पर ढेर सारी मस्ती की। बच्ची खुशी फिर माइक से मस्ती करने लगी जिससे शूट मे व्यवधान होने लगा। उसके बाद अमिताभ ने ब्रेक लेने की घोषणा की।
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 15:41