'केबीसी विजेता सुशील का चेक तैयार' - Zee News हिंदी

'केबीसी विजेता सुशील का चेक तैयार'

नई दिल्ली : प्रसिद्ध टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पांचवे संस्करण के विजेता सुशील कुमार को अब तक पुरस्कार की राशि पांच करोड़ न उपलब्ध कराए जाने पर शो के प्रस्तोता अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनका चेक तैयार है।

 

बिग बी ने बताया कि सुशील पुरस्कार के चेक को एक समारोह में लेना चाहते हैं। अमिताभ ने बताया कि सुशील का चेक का तैयार है पर वह इसे सीएनएन आईबीएन अवार्ड समारोह में ही लेना चाहते हैं। बच्चन ने ट्वीट किया, ‘नियमों के मुताबिक प्रसारण के 60 दिनों के भीतर चैनल को राशि का भुगतान करना होता है। इसलिए अभी भी इसमें समय बचा है।’

 

जिस शो में सुनील ने पांच करोड़ जीते था, उसका प्रसारण दो नवंबर को किया गया था। उन्होंने कहा है कि लोग उन्हें वित्तीय सहायता के लिए संपर्क कर रहे हैं। लेकिन वह अभी राशि न मिल पाने के कारण किसी की भी मदद नहीं कर सकते।

 

बिहार के मोतिहारी के सुशील इस शो को जीतने से पहले छह हजार रूपये महीने की तन्ख्वाह पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करते थे। हाल ही में उन्हें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का ब्रांड ऐंबेसडर बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 13, 2011, 16:07

comments powered by Disqus