केरी ने ओबामा के लिए लिखा गीत

केरी ने ओबामा के लिए लिखा गीत

न्यूयार्क: गायिका मारिया केरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सम्मान में एक नया प्रेरणादायी गीत लिखा है। ओबामा दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे हैं। वेबसाइट `डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके ` के अनुसार आर एंड बी सुपरस्टार केरी ने इस गीत का शीर्षक `ब्रिंग इट ऑन होम` दिया है। उन्होंने गुरुवार को न्यूयार्क स्थित प्लाजा होटल में डेमोक्रैट पार्टी के चुनाव के लिए धन इकट्ठा करने के विशेष कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।

केरी ने वर्ष 2008 के चुनाव में भी ओबामा का समर्थन किया था। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, " `हीरो`, `वी बिलोंग टूगेदर` और `ब्रिंग इट बैक ऑन होम" की प्रस्तुति अभी-अभी पूरी हुई है। यह गाना मैने विशेष रूप से इस कार्यक्रम को ध्यान में रखकर लिखा है।" (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 17, 2012, 15:51

comments powered by Disqus